निपुण असेसमेंट टेस्ट(NAT) में महराजगंज जिले के 30 हजार 490 बच्चे फिसड्डी
जिले के परिषदीय विद्यालय में पंजीकृत 2 लाख 32 हजार बच्चों में से NAT में शामिल हुए थे 1 लाख 82 हजार 85 बच्चे
1 लाख 51 हजार 555 बच्चों को मिला 60 से अधिक अंक, 30 हजार 490 बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में से 30 हजार 490 बच्चे निपुण असेसमेंट टेस्ट (NAT) में फिसड्डी पाए गए हैं। यह टेस्ट बीते सितंबर माह में कराया गया था। इसका परिणाम आ गया है। परीक्षा दो चरणों में कराई गई थी। पहले चरण में कक्षा 1 से 3 के बच्चे शामिल हुए तो दूसरे चरण में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों ने टेस्ट दिया। दोनों के नतीजे अलग-अलग घोषित किए गए हैं। बच्चों को निपुण बनाने का प्रयास पिछले साल की तुलना इस साल का परिणाम अपेक्षाकृत बेहतर है। कक्षा एक से कक्षा तीन तक के निपुण असेसमेंट टेस्ट में महराजगंज 22 जिलों के साथ ग्रेड वन की रैंक में शामिल है, लेकिन कक्षा 4 से कक्षा तक के निपुण असेसमेंट में जिला बी ग्रेड में है। इस ग्रेड में महराजगंज समेत 71 जिले शामिल हैं। जिले में कुल नामांकित 2 लाख 32 हजार बच्चों में से 1 लाख 82 हजार 85 बच्चों ने पिछले सितंबर माह में आयोजित निपुण असेसमेंट टेस्ट(NAT)भाग लिया था। इसका परिणाम छह श्रेणियों में आया है। इनमें कक्षा एक से कक्षा आठ तक निपुण असेसमेंट टेस्ट में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 57312 बच्चों को ए-प्लस श्रेणी, 75 से 90 फीसदी अंक वाले 53791 बच्चों को ए श्रेणी और 60 से 75 फीसदी अंक वाले 40492 बच्चों को बी श्रेणी मिला है। इन तीनों श्रेणियों में 1 लाख 51 हजार 555 बच्चे शामिल हैं। अगली तीन श्रेणियां पाने वाले बच्चों की संख्या 30490 है, जिन्हें फिसड्डी माना गया है। इनमें 50 से 60 फीसदी अंक लाने वाले 14378 बच्चों को सी श्रेणी, 40 से 50 फीसदी अंक वाले 6682 बच्चों को डी श्रेणी और 40 फीसदी से कम अंक वाले 9430 बच्चों को ई श्रेणी मिला है। निपुण असेसमेंट टेस्ट के आए परिणाम के बाद डीएम अनुनय झा ने डायट प्राचार्य, बीएसए और बीईओ से ब्लॉक और विद्यालय स्तर पर समीक्षा करने के आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सी, डी और ई श्रेणी वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रभावी कक्षा शिक्षण की जरूरत है, ताकि सभी बच्चे आगामी आंकलन में अपेक्षित नतीजे हासिल कर सकें। प्रयास करें कि शत-प्रतिशत बच्चे ए प्लस, ए और बी श्रेणी में आ सकें।
निपुण असेसमेंट टेस्ट में 49 हजार 742 बच्चे थे अनुपस्थित
जिले के परिषदीय विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा आठ तक कुल 2 लाख 32 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन है। इसमें से 1 लाख 82 हजार 85 छात्र-छात्रा सितंबर माह में कराए गए निपुण असेसमेंट टेस्ट में शामिल हुए थे। टेस्ट में 49,942 छात्र-छात्रा अनुपस्थित रहे। इसमें कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्रा शामिल हैं। इतनी अधिक संख्या में विद्यार्थियों के गैरहाजिर रहने से जाहिर है कि विभागीय अधिकारियों और शिक्षकों ने तवज्जो नहीं दी।
कक्षा 1 से 3 तक (परिणाम)
ए-प्लस ग्रेड (90 प्लस फीसदी) 30973 बच्चे
ए ग्रेड (75 से 90 फीसदी) 180130 बच्चे
बी ग्रेड (60 से 75 फीसदी) 17078 बच्चे
सी ग्रेड (50 से 60 फीसदी) 5753 बच्चे
डी ग्रेड (40 से 50 फीसदी) 1781 बच्चे
ई ग्रेड (40 फीसदी से कम) 2953 बच्चे
कक्षा 4 से 8 तक (परिणाम)
ए-प्लस ग्रेड (90 प्लस फीसदी) 26339 बच्चे
ए ग्रेड (75 से 90 फीसदी) 35661 बच्चे
बी ग्रेड (60 से 75 फीसदी) 23414 बच्चे
सी ग्रेड (50 से 60 फीसदी) 8625 बच्चे
डी ग्रेड (40 से 50 फीसदी) 4901 बच्चे
ई ग्रेड (40 फीसदी से कम) 6477 बच्चे
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची